संस्कार स्कूल में मनाया गया बाल दिवस समारोह
बाल मेला एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। बेहतरीन स्कूलों में शामिल संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल मेले में लगे फूड स्टालों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जानकी काटजू एवं नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विधिवत् रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू एवं नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने अपने उद्बोधन में संस्कार स्कूल की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कहीं। स्कूल में आयोजित आर्ट एण्ड क्राफ्ट एग्जीबिशन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल हमेशा से बेहतर कार्य करते आ रहा है। विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए पूरे जिले में संस्कार पब्लिक स्कूल की अलग पहचान है। आगे भी इसी तरह बेहतरीन कार्य करते रहने हेतु अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने भी स्कूल की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका दीपिका बेहरा एवं अर्चना कुमारी ने किया।
एग्जीबिशन में प्रदर्शित आर्ट एण्ड क्राफ्ट की हुई प्रशंसा
फूड स्टाल एवं एग्जीबिशन के शुभारंभ के बाद पालकों एवं बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये तरह-तरह के आर्ट एवं ज्ञानवर्धक पेंटिंग ने सभी को सराहना करने पर मजबूर कर दिया। बाल मेला एवं एग्जीबिशन में आये पालकों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंंसा की। मुख्य अतिथियों ने एग्जीबिशन में प्रदर्शित आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों की तारीफ की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक खेल ने बढ़ाया उत्साह
संस्कार स्कूल में आयोजित बाल मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टेज पर डांस की प्रस्तुति दी जिससे पूरा ग्राउंड तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मेले में आयोजित ज्ञानवर्धक खेलों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आईस्क्रीम, स्वीट कॉर्न, चाउमीन, भेल, दही गुपचुप, पावभाजी जैसे व्यंजनों के स्टालों में बच्चों ने खूब आनंद लिया। साथ ही रिंग बाल, गिलाश थ्रो, हाउसी जैसे खेल में शामिल होने बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली।