एक अरसे से झेल रहा यह थाना उपेक्षा का दंश,अब बदल रही तश्वीर
रायगढ़। एक जमाने में कभी थाना प्रभारियो में डिमांड होने वाली पूंजी पथरा थाना चमकते धमकाते रहता था परंतु देखरेख के अभाव और वक्त की धूल लें पूंजी पथरा थाना भवन को जर्जर ही नहीं बाद से भी बत्तर बना दिया जिसे सवरने की दिशा में एक बार फिर पहल की गई है । जिसे सकार स्वरूप प्रदान कर रहे हैं वहां के वर्तमान थाना प्रभारी राकेश मिश्रा जो न सिर्फ थाना भवन की मरम्मत कराई जा रही है । बल्कि सालों से कूड़ा करकट और जंगल में तब्दील हो चुका था। थाना के जमीन की सफाई कर वहां नीम पीपल और बरगद जैसे अमूल्य वृक्षों का वृक्षारोपण कराया जा रहा है जो पुर थाना परिसर क्षेत्र में चार चांद लगा देंगे। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के माने तो उन्होंने बताया कि थाना परिसर के आसपास की जमीन और थाना भवन बुरी तरह जर्जर हो रहा था जिसे पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के मार्ग निर्देशन में थाने का मरम्मत कर उसे उद्धार किया जा रहा है थाने के सामने छोटे-छोटे गार्डन और फूलों की फुलवरिया लगाकर उसकी तस्वीर को सवारी जा रही है जो थाने की शक्ल ही बदल देंगे उसके अलावा थाना भवन के पीछे तकरीबन 5 से 6 एकड़ जमीन जंगल बन चुके थे जिसे साफ-सरा करवा कर समतलीकरण कराया गया है वहां हैदराबाद से मंगाए गए खास पेड़ पीपल नीम और बरगद का वृक्षारोपण किया जाएगा।
———-
पत्रकारों के हाथों होगा वृक्षारोपण
इस मामले में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि थाना के उद्धार को यादगार बनाने के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी पत्रकार एवं गणमान्य जन प्रतिनिधियों के हाथों एक एक पौध रोपण कराकर इस पल को यादगार बनाने की कोशिश की जाएगी । ताकि उन सभी पत्रकारों के हाथों कराए गए वृक्षारोपण की सही देखभाल की जा सके।
——
वर्सन
थाना की हालत खराब हो गई थी। इसलिए यहां पुलिस अधीक्षक दिव्यांश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाने का मरम्मत और यहां वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसके लिए विशेष कर हैदराबाद से तकरीबन डेढ़ से 200 नीम पीपल और बरगद के पौधे मांगे गए।
राकेश मिश्रा
टी.आई पूंजीपथरा