SARANGARH

भ्रष्टाचार के दलदल में धंस रहा आदर्श ग्राम पंचायत हिर्री

भ्रष्टाचार के मामले में सरपंच के खिलाफ मिल रहे हैं सबूत

सरपंच द्वारा खुली भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहे हैं गांव वालों का दर्द

रोड निर्माण में भ्रष्टाचार… बारिश में खुल रही है सबकी पोल

ग्रामीणों ने की है कलेक्टर से इसकी शिकायत

सारंगढ बिलाईगढ़। नवनिर्मित सारंगढ़ बिलाईगढ़ एक ऐसा स्थान है जहां सर्वत्र चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है। हर रोज यहां अनेकों ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और मनमानियों का ममला सामने आ रहा है । जिसमे सरपंच और सचिव द्वारा आपने कार्यों को नियमित रूप से ना करके अनुचित ढंग से करते हुऎ अनेकों शासन प्रशासन की सुविधाओं को ग्रामीणओं तक पहुंचने नहीं देते तथा खुलेआम भ्रष्टाचार कर शासन प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नियमों की धज्जियां उड़ते नजर आते हैं। ऐसे ही मामले में ग्राम पंचायत हिरी के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव की मनमानी और अपने तकलीफों को लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अनुविभागी अधिकारी को इसकी ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की है।

इसमे  गांव के एक  मोहल्ले वासी जो कि दुग्ध केन्द्र स्थान से लेकर हास्पिटल रोड निवासी हैं । सरपंच और सचिव की कार्य और रवैये का देखकर बहुत ही त्रस्त हैं।

     हम बात कर रहे हैं सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम पंचायत हिर्री का ,जहां कुछ ग्रामीणओं तथा मोहल्ले वासियों ने अपनी लिखित शिकायत कलेक्टर अथवा जनपद में दी है।

—////—

क्या कहते है ग्रामवासी

 ग्रामवासी अथवा शिकायतकर्ताओं का यह कहना है की सरपंच चन्द्रभानू निराला तथा सचिव केशव कुमार भारद्वाज के द्वारा रोड निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है मुहल्ले के इस रोड की स्थित्ति अति दयनीय है कि वर्तमान समय में यहां वर्षा के कारण रोड पर की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन किया नहीं किया जा सकता है और ना ही कोई वाहनें चलाई जा सकती है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसी रोड पर से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है और साथ ही साथ इस मोहल्ले का मुख्य मार्ग जो की सड़क को जाती है वह भी रास्ता यही है । इस रोड पर सीसी रोड के लिए 5 वर्षों से गुहार लगाई जा रही है किंतु आज पर्यंत तक गांव के इस क्षेत्र को सीसी रोड नहीं मिली है और कुछ जगहों को मिली भी है तो वह भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है रोड में वर्तमान समय में टूट-फूट सहित दरारें आ चुकी है।

——-

पीने के लायक पानी तक नहीं है

     साथ ही जिस क्षेत्र में रोड की अवश्यकता है उन जगहों में रोड निर्माण नहीं किया गया है तथा उसके बदले ऐसे ऐसे जगहों का चुनाव करके शासन प्रशासन द्वारा मिलने वाले योजनाओं को अन्यत्र जगहों पर उतार कर पैसा आहरण कर रोड निर्माण करवाया गया है जहां पर्याप्त तौर पर भ्रष्टाचार किया जा सके।  जिन क्षेत्रों में मोहल्ले की बसावट है वहां ना ही तो सीसी रोड है और ना ही किसी तरह की पीने लायक पानी की व्यवस्था कराई गई है।

 बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आवागमन के लिए उचित स्थान नहीं है जिससे शासन प्रशासन द्वारा मिलने वाले इमर्जेंसी सुविधायें भी बाधित हो जाती है और इस मोहल्ले में पेय जल की शौचालय की पूर्ण रूप से कमी है।

    अब देखना यहां है कि क्या गांव वालों की समस्याओं का उचित निराकरण निकल पाता है अथवा नहीं। लेकिन शासन प्रशासन में बैठे और तथाकथित जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाना तो लाजमी है कि वर्तमान समय में शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जनहितैषी योजनाओं का लाभ धरातल पर ग्रामीणों को क्यों नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज