मां कौशलेश्वरी के दरबार मे विधायक उत्तरी जांगड़े ने टेका मत्था, लिया आशीर्वाद
समस्त जिले वासियों को नवरात्रि पर्व की विधायक उत्तरी जांगड़े ने दी बधाई
ब्रह्मोस न्यूज़ सारंगढ़/ कोसिर । शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूरा आंचल भक्तिमय हो चला है और भक्तजन मां दुर्गा के आराधना में लीन है। जगह-जगह विराजी जगत जननी कि लोग पूजा आराधना कर मनोकामना द्वीप प्रज्वलित कर भक्ति में सराबोर है। चारों तरफ नवरात्रि की धूम मची हुई है।
ग्राम्य देवी के रूप में विराजमान कोसीर स्थित मां कौशलेश्वरी मंदिर में भी आस्था के सैकड़ो दीप प्रज्वलित किए गए हैं। जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता के दर्शन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं। आज सप्तमी के शुभ अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े भी मां कौशलेश्वरी मंदिर पहुंची।
उन्होंने सर्वप्रथम माता रानी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिया और महाभंडारा में शामिल होकर भक्तों को प्रसाद वितरण की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जिले वासियों को बधाई दी और शुभकामना देते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व हम सब के लिए खुशियां उत्साह और उमंग लेकर आती है। इस पर्व को सभी उत्सव के रूप में मनाते हैं। माता कुशलाई के दरबार में मत्था टेक कर मैंने सभी के लिए मंगल कामना की। माता रानी सभी की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे ऐसी में कामना करती हूं।