बिना नम्बर बाइक में कर रहा था अवैध महुआ शराब की तस्करी, गिरफ्तार
ब्रम्होस न्यूज कोसिर। महुआ शराब की तस्करी के नाम पर चर्चित हो चुके सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोसिर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस में 22.5 लीटर अवैध महुआ शराब का जखीरा धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है। दर असल ग्राम रीवां पारा निवासी मनोज कुर्रे पिता छेदुराम कुर्रे 34 साल अपने बिना नम्बर मोटरसाइकिल में महुआ शराब की तस्करी कर रहा था जिसे कोसिर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पास से 22.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया है ।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सारंगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है
। जिस पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू , अविनाश मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस
ने कल 26 सितंबर को मुखबीर
सूचना
पर ग्राम रीवांपार निवासी मनोज कुर्रे
को मोटरसायकल बजाज डिस्कवर बिना नंबर वाले एक बोरी के अंदर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने
ले जाते हुए पकड़ लिया है तथा मामला अजमानतीय होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कोसीर थाना प्रभारी अमृत भार्गव , महिला प्रधान आरक्षक अंजना मिंज आरक्षक गिरिजाशंकर देवांगन ,धनसाय कुर्रे का विशेष योगदान रहा ।