ब्याजी का धंधा करने वाले वृद्ध की गला रेत कर हत्या, मौके पर पहुँची पुलिस
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। शहर के भीतर गंधरी पुलिया के पास कल रात एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है। जिसमे अज्ञात हत्यारे ने घर घुस कर वहां के एक रहवासी का गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस मामले में बताया जा रहा है कि अब तक आरोपी का पता पता तो नहीं चला है परंतु मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगाते ही तत्काल मौके पर पहुंच चुके हैं और आला अधिकारियो ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं। यह नहीं इस मामले में पुलिस ने सायबर पुलिस सहित पुलिस डॉग की भी मदद ली है।
गौरतलब है कि कल रात एक अज्ञात आरोपी ने गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी की घर घुस कर उसका गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि रमेश उर्फ बब्बू तिवारी ब्याजी का धंधा करता था । इस लिहाज से किसी लेनदार या देनदार के द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त किया जा रहा हैं। इसमे पूरे मामले की जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा। इस घटना के बाद जूटमिल पुलिस तथा सीएसपी ब एडिशनल एसपी मौके पर पहुँच चुके है और जांच जारी है।
——–
डॉगस्कॉर्ट भी पहुँची मौके पर
इस मामले में खास बात यह है कि मृतक के घर के परिसर में सीसीटीवी भी लगे है जिसमे कल रात कौन आया गया इसकी तत्काल शिनाख्ती हो जाएगी। बाहरहाल मामला जो भी हो पुलिस इस मामले की तरह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा डॉग एस्कॉर्ट से लेकर एफेशल की टीम एवं साइबर की टीम मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच जारी है।
———
ऐसे हुई घटना की जानकारी
इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक के घर के सामने रहने वाले पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका से घर में काम करने वाली एक महिला ने अपने एक परिचित को बाउंड्री के भीतर जाकर देखने के लिए बोला जहां बाउंड्री के भीतर जाकर अंदर झांकने के बाद अंदर का दृश्य देखते ही उसके पाव तले जमीन खिसक गई और इसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दी गई तब जाकर घटना की जानकारी लगी।