ऐतिहासिक चक्रधर समारोह
मीनाक्षी शेषाद्रि किया अद्भुत भरतनाट्यम नृत्य…
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। सीने जगत की मशहूर अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि के अद्भुत भरतनाट्यम नृत्य को निहारने श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यही नहीं उनकी एक झलक को पाने चक्रधर समारोह के कार्यक्रम स्थल का कोना कोना लोगो की भीड़ से भर गया है। समारोह के बीच में उन्होंने समारोह स्थल में पधारे लोगों को संबोधित करते हुए बातचीत की और कहां की संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह के इस समारोह में प्रस्तुति देते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि भरतनाट्यम मैं बचपन में सीखी थी और आज इस मंच में इसकी प्रस्तुति देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। उनकी भरतनाट्यम नृत्य के देखिए एक झलक..