लाक्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कलर्स ऑफ़ थॉट्स पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
हमारी यादों में जिंदा रहती है सत्कर्म- सुभाष त्रिपाठी
ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़ । शहर में लाक्या फाउंडेशन का नाम सेवा के क्षेत्र में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता हैं लाक्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित होटल ट्रिनिटी में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बेटियों में कला के प्रति जागरूकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
पर्यावरण और मानव जीवन पर केंद्रित पेंटिंग प्रतियोगिता में 125 से अधिक छात्राओं ने पंजीयन कराया और प्रतिकूल मौसम तथा बारिश के बावजूद 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए । प्रथम विजेता को 5100 रुपये द्वितीय को 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 1100 रु . नगद पुरुस्कार प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, श्रीमती आशा त्रिपाठी ,बेटियों के लिए यूथकॉन के रूप में भाविका पांडेय , निर्णायक के रूप में ख्यातिलब्ध कला पारखी प्रमोद खोसला , भोजराम पटेल एवं जय प्रकाश साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. त्रिभुवन साहू ,डॉ.जया साहू , भरतलाल साहू, सेतराम साहू,उपस्थित रहे। जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया और प्रतिभागियों के कला की सराहना की। इस अवसर पर लाक्या के पारिवारिक सदस्यों की ओर से ग्राम केनापाली निवासी ईश्वरी साहू द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया ।आमंत्रित अतिथियों ने इस प्रकार की प्रतियोगिता को बेटियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाला तथा अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ठ मंच प्राप्त होने की बात कही। लाक्या फाउंडेशन के प्रमुख ओम साहू श्रीमती लखेश्वरी साहू एवं तत्सत साहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है और इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखकर हमें बहुत गर्व हो रहा है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन एवं निर्णायक दल में अहम् भूमिका निभाते हुए व्याख्याता एवं प्र.प्राचार्य भोजराम पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी के अतिरिक्त श्रीमती आशा त्रिपाठी भरतलाल साहू डॉ. त्रिभुवन साहू, भाविका पाण्डेय ने भी अपना उद्बोधन दिया ।
प्रतियोगिता के विजेता रहे इस प्रकार
1.प्रथम पुरस्कार :पवनी सिंघल , संस्कार पब्लिक स्कूल
2.द्वितीय पुरस्कार : श्रद्धा कलीयारी , जिंदल स्कूल
3.तृतीय पुरस्कार :कृतिका प्रधान, संत टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल ;
इसके अतिरिक्त चार अन्य प्रतिभागियों के पेंटिंग को भी निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ट पेंटिंग के रूप में सम्मानित किया गया । समापन समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में लाक्य फाउंडेशन के सभी सदस्यों – श्रीराम सामझी परिवार , बालमुकुंद परिवार ,गजेंद्र साहू अमित राणा, नेतराम साहू, खेमानिधि पटेल, महेश साव, टीकाराम साहू , गौतम प्रधान , अजय पटेल, प्रशांत ठाकुर, कन्हैया तिवारी , हितेश साहू , बसंत साहू जी, श्रीमती सत्यभामा साहू जी , श्रीमती संजू रश्मि साहू जी, सुरेश साहू, जगदीश साहू, लालाराम साहू जी उपेन्द्र साहू एवं परिवार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की ओर से समस्त सहयोगियों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मान प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
लाक्या फाउंडेशन का कार्य अनुकरणीय : आशा त्रिपाठी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माताश्री एवं साहित्यकार श्रीमती आशा त्रिपाठी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि वास्तव में लाक्या बेटी हम सब के दिलों में आज भी जिंदा है और उसके नाम पर परिजनों द्वारा स्थापित लाक्या फाउंडेशन का कार्य अत्यंत सराहनीय है भविष्य में हम भी अपने फाउंडेशन को उनके साथ लेकर रचनात्मक और सामाजिक कार्यों में एक साथ आगे बढ़ेंगे इसी प्रकार से मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि लोगों के सत्कर्म हमेशा हमारी यादों में अंदा रहते है लाक्या ने छोटी सी उम्र में अपनी विशेष पहचान बनायी वह स्मरणीय है ।