सेवानिवृत्त लेखापाल शंकरलाल यादव को विद्यालय परिवार ने दी ससम्मान विदाई
ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़ । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में पदस्थ एवं शासकीय सेवा से अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर रिटायर्ड हुए लेखपाल सहायक ग्रेड 2 शंकरलाल यादव को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान विदाई दी गई 5 जुलाई शुक्रवार को विद्यालय में एक सादगी पूर्ण किंतु गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें साल श्रीफल एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट देकर सम्मानित किया गया वहीं अभिनंदन पत्र का वाचन कर उनके जीवन वृत एवं व्यक्तित्व का उल्लेख किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डोल नारायण पटेल, से.नि. लेखापाल केतन प्रसाद पटेल, प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, पीटीआई श्रीमती विनिता पाणी, प्रधान पाठक कुमार साहू व्याख्याता – चंद्रशेखर पटेल, संगीता उपाध्याय, फणेन्द्र कुमार पटेल, श्रीमती चंद्रकांता सिदार, ज्योति देवांगन, श्रीमति नीलम मालाकार, शिक्षक रामेश्वर डनसेना, श्रीमती रीता चौहान, शिक्षिका सुधा बाला नायक, मनोज कुमार, श्रीमती किरण पटेल, नव पदस्थ लेखापाल आर.के. बिंद श्रीमती सरिता पटेल, अलेखराम सिदार, महेन्द्र सिदार की उपस्थिति रही।
विदाई सम्मान के अवसर पर डोल नारायण पटेल ने शिक्षा विभाग में सेवा सहयोग के लिए सेवानिवृत कर्मचारी की सराहना की वहीं सेवानिवृत्त लेखपाल केतन प्रसाद पटेल ने शंकरलाल यादव के सेवाकाल के बारे में अपना वक्तव्य दिया, प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने सेवानिवृत्ति को शासकीय सेवा की एक अनिवार्य प्रक्रिया बताते हुए इसके पालन में ही व्यवस्था का नियम होने की बात कही श्री पटेल द्वारा रिटायर्ड बाबू शंकर लाल के सुखद उज्जवल एवं दीर्घायु जीवन की पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कामना की गई । इस अवसर पर अपना अनुभव सुनाते हुए शंकरलाल यादव ने कहा कि तारापुर विद्यालय में मुझे सभी का स्नेह और आशीर्वाद मिला यह मेरे सेवाअवधि का एक स्वर्णिम काल रहा है। सेवानिवृत कर्मचारी के अभिनंदन पत्र का वाचन सरिता पटेल ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता मंजू पटेल द्वारा किया गया प्रधान पाठक कुमार साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।