वार्ड क्रमांक 26 से लक्ष्मी विश्वास भाजपा की सबसे सशक्त दावेदार
लक्ष्मी विश्वास जो अपने क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, प्रत्याशी बनी तो निश्चित ही लगेगी विजय श्री का टीका
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जैसे-जैसे निगम चुनाव की हल चलें तेज होती नजर आ रही है, प्रत्येक वार्ड से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में एक से बढ़कर एक सशक्त उम्मीदवारों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। उसमें भी सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवार बनने की लालसा लेकर नेताओं से मिलकर अपनी उम्मीदवारी पक्की करने की होंड़ सी लग गई है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, आम से खास कार्यकर्ता जो राजनीति से जुड़ा है, सब की ख्वाहिश होती है कि उसे भी एक बार जनता का प्रतिनिधि बन पार्टी और आम जनों के सेवा का अवसर प्राप्त हो, और अपने उपलब्धियां से ओत प्रोत कार्यकाल को याद करते हुए जीवन के आने वाले पलों का एक सुखद अनुभव लेकर आनंदित होता रहे। इसी सपने को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आम नहीं बल्कि खास कार्यकर्ता लक्ष्मी विश्वास जो अपने क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वार्ड क्रमांक 26 जो की सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित है वहां से भारतीय जनता पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पार्षद पद हेतु अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है। लक्ष्मी विश्वास वर्ष 2015 से भारतीय जनता पार्टी की ऊर्जावान और नेतृत्व क्षमता से ओत प्रोत कार्यकर्ता है और उनकी इन्हीं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने 2018-19 में महिला मोर्चा की जिला मंत्री के साथ-साथ पूसोर मंडल के प्रभारी का दायित्व भी दिया।
उसके अगले कार्यकाल में जब शोभा शर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बनी उस समय भी जिला मंत्री का दायित्व लक्ष्मी विश्वास के पास ही रहा , किंतु पुसौर में अच्छे कार्यों को देखते हुए इन्हें लोइंग का दायित्व सोपा गया ,और वहां की प्रभारी नियुक्त की गई।
पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा से किया निर्वाहन
लक्ष्मी विश्वास का स्पष्ट कहना है कि मुझे पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया गया मैंने उसकी पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा से निर्वाहण किया है और अपने नेतृत्व क्षमता और पार्टी के अब के समर्पित सिपाही होने के बल पर पार्टी से अपने लिए वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित करने की अपील करती हूं । ताकि मैं अपने वार्ड वासियों का पूरे मनोयोग से सेवा करूं , और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकूं। यदि पार्टी मुझे अपने वार्ड क्रमांक 26 से प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित ही में अपने नाम के आगे विजय श्री का टैग लगाकर अपनी पार्टी को समर्पित करने में सफल रहूंगी।