पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या ,खुद झूल गया फाँसी के फंदे पर
घर मे मिली पत्नी और बच्चे की जली हुई लाश, घर को आग किसने लगाई घरघोड़ा पुलिस के पास नही है जवाब
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। महज पति पत्नी के आपसी विवाद को लेकर एक पिता ने अपने मासूम बेटी और पत्नी की हत्या कर दे और खुद एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दर असल उक्त सनसनीखेज घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरा में घटित हुई है। दिल दहला देने वाली इस घटना की खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में प्राप्त जानकारी की माने तो ग्राम कमतरा निवासी सुरेश गुप्ता का अपनी पत्नी चांदनी गुप्ता के साथ खाना बनाने की विवाद हो जाने पर सुरेश गुप्ता ने अपनी बेटी आकांक्षा गुप्ता और पत्नी की हत्या कर दी और खुद एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। यही नहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे की जली हुई लाश बरामद की गई है । इस पूरे मामले की तह तक जानकारी के लिए फिलहाल घरघोड़ा पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई है और विवेचना जारी है। इस मामले में खास बात यह है कि मृतक के जिस घर में उसकी पत्नी और बच्चे जले हुए पाए गए हैं । उसे घर को आग किसने लगाई और क्यों लगाई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। जिसमें वारदात से पूर्व मृतक बनाम आरोपी की मनोदशा कैसे थी। इस सभी पहलुओं को लेकर फिलहाल घरघोड़ा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है जो जांच के पश्चात खुलासा हो पाएगा ।बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मार्ग गायब कर मामले को विवेचना में लिया है और जांच जारी है।
क्या कहते है पुलिस कप्तान देखिये वीडियो में…