डांडिया उत्सव का रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक उत्तरी जांगड़े के हांथों हुआ था कार्यक्रम का शुभारम्भ
ब्रह्मोस न्यूज सारंगढ़। जिला मुख्यालय यूथ क्लब के द्वारा आयोजित 7 व 8 अक्टूबर को चैरिटेबल डांडिया उत्सव की धूम रही । होटल श्री ओम में सम्पन्न हुए गरबा उत्सव को लेकर अंचलवासियों में उत्साह देखने को मिला। गरबा का पहला दिन डीजे स्पेशल था। जिसमे सारंगढ़ वासी थिरकने को मजबूर हो गए। वही सारंगढ़ रास गरबा का दूसरा दिन गरबा स्पेशल डे था जिसमे गरबा प्रांगण में भींड देखी गई।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक उत्तरी जांगड़े समेत कई नामचित चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल शिरकत किये तथा मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, एल शिवकुमारी चौहान, पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे सहित अनेको जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा क्लब को कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल नें दुर्गा माता तैल चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया।
लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने आरती कर सारंगढ़ में वर्ष के प्रथम रास गरबा संध्या का श्रीगणेश किया। इस दौरान विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष समेत छाया विधायक ने भी उपस्थित जन सामुदाय को सम्बोधित किया। दो दिन के कार्यक्रम के दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों ने समय दिया और आयोजकों को आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रोत्साहन पुरुस्कार भी वितरित हुए।
गरबा के दौरान बेस्ट गरबा क्वीन, गरबा कपल, गरबा प्रिंस और गरबा ग्रुप की केटेगरी में भी आयोजक मण्डल के द्वारा इनाम दिया गया. जिसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. दोनों दिन जिस प्रकार से भीड़ हुई और गरबा को लेकर उत्साह देखने को मिला उससे समिति मेंबर्स भी गदगद हैँ । पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन और जिला पुलिस अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा ।