भोजन की तलाश में शहर की ओर रुख करने लगे गजराज
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जल जंगल और जमीन की लड़ाई को लेकर भले ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामवासी समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आते हैं परंतु भोजन और पानी की तलाश में भटकते गजराजों की टोली अब खुलेआम शहर की सड़कों में नजर आने लगे हैं।खास बात यह है कि हाथियों का घर कहा जाने वाले जंगल में इंसानों को घुसपैठ इतनी अधिक हो चुकी है कि अब भोजन और पानी की तलाश में हाथियों का दल शहर की ओर रुख करने लगे हैं। इसके बावजूद जंगलों में भी बेजा कब्जा और कंपनियों के लिए भूअधिग्रहण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि हाथियों का दल भोजन और पानी की तलाश में पहले ग्रामीण इलाके में भटकते थे और अब शहरी क्षेत्र के सड़कों में खुलेआम नजर आते हैं। इसे लेकर सरकार कितना गंभीर है यह तो कहा नहीं जा सकता परंतु हाथी अब शहर की सड़कों की ओर रुख करने लगे हैं। जिसमें कभी भी बड़ी घटना दुर्घटना या हादसे से हो सकते हैं। इससे इंकार नहीं किया जा सकता।…देखिए वीडियो
——-
बड़े गुमडा चौक से लौट गया जंगल…
ऐसे ही मामले में कल घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बड़े गुमडा चौक में खुलेआम एक विशाल का हाथी भोजन और पानी की तलाश में चला आया। इसकी जानकारी वन विभाग के करिंदों को लगी या नहीं इसकी जानकारी तो नहीं है परंतु विशाल का है हाथी बड़े गुमडा चौक में आराम से टहलते हुए फिर जंगल की ओर लौट गया। इससे प्रतीत होता है कि हांथीयों को अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल से शहर की ओर रुख करना पड़ रहा है जो विडंबना ही है।