नवाचारी गतिविधि से एफ.एल.एन के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों पर होगी फोकस
ब्रम्होस न्यूज़ पुसौर। विकास खंड में बेहतर शिक्षा व गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा की उम्मीद जन मानस में जगी है बोर्ड परीक्षा के परीणाम ने शासकीय स्कूल की ओर लोगो का ध्यानाकर्षण किया है इस हेतु प्राथमिक स्तर से नीव को और मजबूती देने व गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा के साथ एफ एल एन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कम दर्ज संख्या वाले स्कूल के शिक्षकों का समीक्षा बैठक हायर सेकेंडरी स्कूल औरदा में आयोजित किया गया जिसमें शाला स्तर से समय सारणी, विद्यार्थी सूचकांक, नोट बुक ,नवोदय विद्यालय फार्म एन्ट्री, पाठ्यक्रम पंजी,डेली डायरी ,परीक्षा फल पंजी ,एस एम सी बैठक पंजी,पिछले माह छात्र उपस्थित पंजी,केश बुक ,पालक सम्पर्क पंजी,दाखिल खारिज पंजी,अवलोकन पंजी,जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज का अवलोकन कर सुधार व अपूर्ण दस्तावेज पुर्ण करने के निर्देश दिया गया । इस अवसर पर सहायक संचालक व पुसौर विकास खंड के नोडल वर्षा शर्मा जी भी उपस्थित रहे तथा शिक्षकों को प्रेरणात्मक उद्बोधन से संबोधित किये ।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल एवं विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वय शैलेन्द्र मिश्रा ने संबोधित करते हुये बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये । पंजीयो के अवलोकन हेतु मोहन गुप्ता प्रभारी प्राचार्य कोडातराई, सनत पटेल ब्याखाता, लक्ष्मी नारायण प्रधान ब्याखाता, जागेश्वर प्रधान ब्याखाता, बाबूलाल नायक प्रधान पाठक , अरविंद कुमार पटेल प्रधान पाठक, संकुल शैक्षिक समन्वयक अर्जुन पंडा, मनोज कुमार पंडा, सालिक राम नायक, चिता गुप्ता, भुवनेश्वर पटेल मुरलीधर गुप्ता , शान्तानु पंडा, रोहित प्रधान के द्वारा पंजीयो का अवलोकन किया गया ।
बैठक को अरविंद पटेल ,मनोज पंडा ,सनत पटेल के द्वारा संबोधित किया गया तथा शिक्षकों की ओर से बैठक की सार्थकता को लेकर कृष्ण कुमार बारिक, योगेन्द्र पटेल, एस कुमार सारथी, श्रीमती देवकुमारी पटेल ने संबोधित करते हुये इस प्रकार बैठक आयोजित कर शिक्षकों को प्रेरणात्मक उद्बोधन के लिये विकास खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किये अंत मे सभी शिक्षक ने इस बैठक की सार्थकता को तालि बजाकर स्वागत किये । समीक्षा बैठक आयोजित करने में हायर सेकेंडरी स्कूल औरदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।