डिज्नीलैंड मीना बाजार में जल परियों को देखने उमड रही है भीड़
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ । कृष्ण जन्माष्टमी के मेले की रौनक को चार चांद लगाने की कई सालों से लगता आ रहे हैं मीना बाजार में इन दोनों चार जलपरियां का शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देखिए वीडियो ….
डिज्नीलैंड मीना बाजार में फिलिपींस से लाई गई चार जलपरियां एक विशाल काय एकोरियम में जल क्रीडा करते नजर आते हैं खास बात है कि उक्त जलपरियां बाकायदा पानी के बड़े टब के अंदर तैरते हुए नजर आती हैं जो खास कर बच्चों में उत्साह और उमंग जगा देती है उन्हें देखने के लिए डिज्नीलैंड मीना बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रहे हैं।
यही नहीं 11 अगस्त शुभारंभ हुए डिज्नीलैंड मीना बाजार को देखने शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमरी नजर आ रही है। इस मामले में मीना बाजार के संचालक हुमायूं अंसारी ने बताया कि वे रायगढ़ के मीनाबाजार पहली बार इस तरह की विशेष पेशकश जल परियों का शो किया जा रहा है जो मीना बाजार मैं चार चांद लगा दी है यही नहीं जल परियों के इस प्रोग्राम से मीना बाजार को अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि खासकर जलपरियां जो विदेशी कलाकार हैं वह आकर्षण का मुख्य केंद्र है।यह मीना बाजार 11अगस्त से शुरू हो चुका है जो 11 सितंबर तक जारी रहेगा।
इस बार मीना बाजार को अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रबंधन ने पहली बार जलपरियों का अनोखा प्रदर्शन इसमें शामिल किया है। फिलीपीयन से आईं यह जलपरियां पानी में घंटों अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इनके शो का समय शाम 5 बजे से रात 10बजे तक रखा गया है।