आकर्षण

यूट्यूब पर मेंटर रामचन्द्र शर्मा की धमाकेदार शुरूआत मोटिवेशनल स्पीकर एवं कई क्षेत्रों में हैं प्रसिद्ध

ब्रम्होस न्यूज़ रायगढ़। सोशल मीडिया के क्षेत्र में मोटिवेशनल स्पीकर रामचन्द्र शर्मा ने यूट्यूब चैनल पर mentor Ramchandra sharma के नाम से कदम रखा। इस चैनल के कदम रखते ही शुरूआती दिनों में हजारों ने इसे देखकर सराहा और 700 से अधिक लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राईब किया।

ज्ञात हो कि रामचन्द्र शर्मा रायगढ़ जिले की जानी-पहचानी हस्ती है। वे शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शक एवं मोटिवेशनल स्पीकर तो हैं हींं साथ ही साथ उनसे शिक्षा प्राप्त 100 से अधिक परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर न्यायाधीश, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, टी-आई, बैंक पीओ, आबकारी निरीक्षक आदि अनेक पदों पर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा संस्कार पब्लिक स्कूल में बच्चों का मार्गदर्शन कर 100 से अधिक बच्चों को एमबीबीएस, आईआईटी, चार्टेड एकाउंटेंट, आर्मी आफिसर आदि क्षेत्र में विद्यार्थियों को सफलता दिलाने में महती रोल अदा किया है। यही नहीं रामचन्द्र शर्मा खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। वे खुद क्रिकेट के उच्च स्तरीय खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में जिला क्रिकेट संघ सेकेट्री के रूप में सेवा देते हुए अनेक खिलाडिय़ों को स्टेट और नेशनल लेबल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। रामचन्द्र शर्मा पुलिस में निरीक्षक के रूप में स्वयं सफल होकर 15 वर्ष नौकरी कर चुके हैं। इसके बाद बच्चों का जीवन बनाने और अपनी माटी की सेवा करने के उद्देश्य से नौकरी छोड़ शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सेवा दे रहे है इसी कारण से उन्होंने Mentor Ramchandra sharma के नाम से यूट्यूब चैनल आरंभ किया है। जो धूम मचा रहा है। रामचन्द्र शर्मा ने पालक, विद्यार्थी, खिलाड़ी, जनता आदि से अपील की है कि बच्चों को कैरियर बनाने के लिए छोटे-छोटे वीडियों के द्वारा वे अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित जानकारी देकर मोटिवेट करेंगे। इसलिए इस यूट्यूब चैनल को देखकर सब्सक्राईब करें और बच्चों का व्यक्तित्व विकास और कैरियर बनाने में हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों