आयोजन
संत गुरु घासीदास की 03 दिवसीय जयंती समारोह का होगा आयोजन
ब्रह्मोस न्यूज कोसीर। सांस्कृतिक नगरी कोसीर मुख्यालय के नया बस्ती में इस वर्ष 03 दिवसीय संत गुरु घासीदास जी जयंती समारोह का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी।जयंती कार्यक्रम के प्रथम दिन दोपहर बाजे गाजे के साथ गांव में शोभा यात्रा निकाली जाएगी वही नया बस्ती स्थित जैत खांभ में पालो (झंडा ) चढ़ाया जाएगा । 03 दिन तक कलाकरों के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति होंगे । अलग अलग दिन अलग अलग कलाकर अपनी संगीतमय कार्यक्रम देंगे। बाबा संत गुरु घासी दास जी के संदेशों को लेकर जागरूक करते हुए उनके सतमार्ग की गुणगान करते हुए उनके पद चिन्हों का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाएंगे । 03 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति तैयारी में जुटी हुई है । गांव में कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है ।