आयोजन

व्यवहार न्यायाधीश शीलू सिंह के सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने दी विदाई समारोह

शाल श्रीफल ,मेमोंटू भेट कर किया सम्मान

ब्रह्मोस न्यूज सारंगढ। सिविल कोर्ट सारंगढ में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 श्री शीलू सिंह का पदोन्नत होने के पश्चात स्थान्तरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा के रूप में होने पर
ज़िला अधिबक्ता संघ सारंगढ ने उनके सम्मान में पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में गया था जिसमे न्यायिक परिवार से प्रधान ज़िला एवम अपर सत्र न्यायाधीश कु राधिका सैनी, पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवम अपर सत्र न्यायाधीश कु पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2  अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहायक ज़िला अभियोजन अधिकारी कु।माधुरी बाधे सहित ज़िला आधीवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष  विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष  सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष लाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी  भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता  न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमय उपस्थिति दी। कार्यक्रम में सर्व प्रथम महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नंदे ने कु राधिका सैनी को बुके भेट कर स्वावत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौर का तथा उपाध्यक्ष  चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश कु पारुल श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेट किया। सहसचिव सहस रात्रे ने मुख्यंयायिक मजिस्ट्रेटकोरबा  शीलू सिंह का स्वागत किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  निकसेंन डेविड लकड़ा का स्वागत सचिव कुलदीप राज पटेल ने किया। व्यवहार न्यायधीश डहरिया का अश्वनी चंद्रा क्रीड़ा सचिव तथा ग्वाल जी व्यवहार न्यायाधीश का स्वागत भरत तांडे ने किया। पस्चात सभी कार्यकारणी सदस्य खेमराज सिदार,मनोज अनंत, ओम प्रकाश बेहार ,श्रीमती सीमा यादव केशव जयसवाल राजेश बरेठ ने सभी  शीलू सिंह का स्वागत किये स्वागत के पश्चात संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने शीलू सिंह के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि की किस प्रकार से किस प्रकार से न्यायलयीन कार्यो को कुलमेन के रूप में सम्पादित करते थे जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी ने भी श्री सिंहके कार्यकाल प्रकाश डाला तथा जाने अजाने में संघ के किसी सदस्य हुए गलती के लिए क्षमा याचना की  शीलू सिंह ने भी समारोहमें सम्बोधित करते हुए संघ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किये । श्री सिंह के संम्मान में अध्यक्ष एवम पदाधिकारियो की ओर से लजीज व्यजन के साथ स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था। जिसमे सभी के रुचि को विशेष ख्याल रखकर मीनू तैयार किया गया था। अंत सदस्यो व्दारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष  विजय कुमार तिवारी अंत मे आभार व्यक्त किया। समारोह का उमंग आज अधिवक्ताओ में बरकरार है तथा गरिमामय समारोह की चर्चा नगर में बना हुआ है। उक्त समारोह में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव लोकनाथ केसरवानी, सुरेंद्र पाणिग्राही, मधुरथ, तथा श्री नामदेव  भी उपस्थित रहे।  अंत मे ज़िला अधिवक्ता संघ सारंगढ व्दारा  शीलू सिंह जी को शाल श्री फल एवम स्मृति चिह्न संघ के अध्यक्ष  विजय कुमार तिवारी ,सचिव  कुलदीप राज पटेल एवम उपाध्यक्ष  चन्द्र शेखर जाटवर कोषाध्यक्ष अनिल गोपाल एवम सभी पदाधिकारी एवम कार्यकारणी सदस्यो द्वारा भेट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
वार्ड क्रमांक 26 से लक्ष्मी विश्वास भाजपा की सबसे सशक्त दावेदार व्यवहार न्यायाधीश शीलू सिंह के सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने दी विदाई समारोह नपं घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद पद के लिए  मनीष पटनायक ने की कांग्रेस से दावेदारी आज होगा अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन वार्ड क्रमांक 24 से भारती राय ने ठोकी भाजपा से दावेदारी आरक्षण पर उठी उंगली- लैलूंगा विकासखंड को आरक्षित रखने की मांग बच्चों का सर्वांगीण विकास और कुपोषण दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी-सीईओ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बना शहरी पथ विक्रेताओं के लिए वरदान पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या ,खुद झूल गया फाँसी के फंदे पर 111 किलो गांजा के साथ 06 आरोपी गिरफ्तार, 04 कार, मोबाइल, नकदी समेत 68.40 लाख की संपत्ति जब्त